Home Meerut शिव सेना ने शहीद दिवस पर निकाला जुलूस

शिव सेना ने शहीद दिवस पर निकाला जुलूस

0
Shiv Sena took out a procession on Martyr's Day

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहीद दिवस के मौके पर जुलूस निकालकर आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिव चौक से मोटरसाइकिल द्वारा निकाला गया जुलूस कमिश्नरी चौराहे पहुंचा। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के खूब नारे लगाए।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह सब शहीदों की ही देन है। क्योंकि, अगर शहीद देश की आजादी के लिए नहीं लड़ते, तो हम आज भी कैदी की तरह अपनी जिंदगी बिताने के लिए मजबूर होते।
उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने के लिए हजारों लाखों शहीदों ने अपने प्राण हंसते-हंसते न्योछावर कर दिए और भारत को आजादी का एक नया मार्ग दिखाया। उन्हें कोई भी हिन्दुस्तानी नहीं भूला सकता।

शिव सैनिक हाथों में क्रांतिकारी मातादीन वाल्मीकि का फोटो लगे बैनर लेकर बाइकों से शिव चौक से रवाना हुए। यहां से उनका काफिला बच्चा पार्क होते हुए ईव्ज चौराहा पहुंचा और वहां से एनएएस कॉलेज रोड़ होते हुए डा. भीमराव आंबेडकर चौक से होते हुए एसएसपी आफिस के सामने से गुजर कर चौधरी चरण सिंह पार्क पर पहुंचा। जहां पर जुलूस का समापन हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here