spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsShamli accident: मिनी ट्रक ने पीछे से कार में मारी टक्कर, बच्ची...

Shamli accident: मिनी ट्रक ने पीछे से कार में मारी टक्कर, बच्ची की मौत, चालक समेत छह घायल

-

  • बलवा चौराहे पर देर रात रेड लाइट पर हुआ हादसा।

शामली। बलवा चौराहे पर रेड लाइट पर खड़ी कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ वर्ष की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का कचूमर बन गया, जिसे क्रेन से हटवाया गया।

गुरूवार देर रात मंसूदा पत्नी अफसर, समरयाना पत्नी समरा, दिलशाना व मेफरीन पुत्री दिलशाद निवासी गांव घलापड़ा थाना गंगोह जिला सहारनपुर और महक पुत्री मसरूफ निवासी हमजागढ़ और शहनुम पत्नी इसरार कार में सवार होकर कैराना से अपने घर लौट रहे थे।

कार को अकबर निवासी गांव सांगाहेड़ा थाना गंगोह चला रहा था। जब वे शहर कोतवाली क्षेत्र में बलवा चौराहे पर पहुंचे तो रेड लाइट होने के कारण चालक ने कार रोक दी। उसी दौरान पीछे से तेजी से आए मिनी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मिनी ट्रक कार को खींचकर बीच चौराहे तक ले गया।

हादसे में सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डेढ़ साल की बच्ची महक की मौत हो गई। पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी से हटवाया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts