– बेटे के साथ आंखों का इलाज कराने जा रहीं थीं, आरोपी चालक भागा।
शाहजहांपुर। जलालाबाद-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला मुन्नी की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे उमरिया मंदिर के पास जिगनारा मोड़ पर हुई, जब एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मुन्नी अपने बेटे साजिद उर्फ कल्लू के साथ आंखों का इलाज कराने मोहम्मदी जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार, मालूपुर गांव निवासी साजिद अपनी मां मुन्नी को बाइक से लेकर जा रहे थे। जैसे ही वे जलालाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक के सामने आए, ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुन्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर जलालाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक मुन्नी के पति वासिद अली का तीन साल पहले निधन हो चुका था। उनके सात बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिवार में अचानक हुई इस घटना से शोक का माहौल है।


