– बाइक से घर लौट रहे साले-बहनोई हादसे का शिकार, साली घायल।
शाहजहांपुर। बीती रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनकी छह साल की साली गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान सिंधौली निवासी 25 वर्षीय रिंकू और बिहार के लखीसराय निवासी 12 वर्षीय नितेश कुमार (पुत्र विजय महतो) के रूप में हुई है। रिंकू और नितेश रिश्ते में साले-बहनोई थे। घायल बच्ची का नाम गुरु देवी है।
जानकारी के अनुसार, रिंकू बीती रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नितेश और गुरु देवी को लेने आए थे। नितेश और गुरु देवी बिहार के लखीसराय से आए थे। रिंकू दोनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर पुवायां रोड स्थित अपने घर जा रहे थे।
जैसे ही वे पुवायां रोड पर आरएलडी स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रिंकू और नितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल गुरु देवी का इलाज जारी है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



