Tuesday, July 1, 2025
HomeAccident NewsShahjahanpur accident: लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर हुआ हादसा, पंक्चर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराया ट्रक,...

Shahjahanpur accident: लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर हुआ हादसा, पंक्चर ट्रैक्टर-ट्राली से टकराया ट्रक, दो मजदूरों की मौत

चार की हालत नाजुक, लखनऊ से घर जा रहे थे।

शाहजहांपुर। लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोड किनारे खड़ी पंक्चर ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में संभल के दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला कबीररईसा निवासी शकील और जाकिर के रूप में हुई है। हादसे में शोएब, अशरफ, नौशाद और राशिद घायल हो गए। घायलों को पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को बरेली रेफर कर दिया गया।

सभी लोग लखनऊ के एक ईंट भट्टे पर काम करते थे। शुक्रवार सुबह वे ट्रैक्टर-ट्राली से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्राली का पहिया पंक्चर हो गया। ट्राली को सड़क किनारे लगाकर पंक्चर ठीक किया जा रहा था। कुछ लोग ट्राली में रखी चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments