Home Meerut शाहिद मंजूर और बेटे के विवादित audio वायरल, पढ़िए खबर

शाहिद मंजूर और बेटे के विवादित audio वायरल, पढ़िए खबर

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एकतरफ लोकसभा चुनाव का शोर तेज होता जा रहा है तो दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और उनके बेटे नवाजिश के तीन आॅडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें विवादित बोल हैं।

दो ऑडियो वीडियो में नवाजिश एक व्यक्ति को कह रहे हैं कि तुम्हारे भाई लगते होंगे, फिर भी लिख रहे हो कि किसी और पर दांव खेल सकती है पार्टी। किसके टिकट का दावा कर रहे हो। करो दावा, जहां जाकर करना है करो। सपा हाईकमान के दो नेताओं के नाम लेते हुए कहते हैं कि उनसे जाकर भी कह सकते हो।

इसके बाद तीसरे आॅडियो में शाहिद मंजूर उस व्यक्ति को कह रहे हैं कि नवाजिश ने तुम्हे गाली नहीं दी है। वो व्यक्ति कहता है कि आप आॉडियो आकर सुन लीजिए। इस पर शाहिद मंजूर कहते हैं कि तुम तो मुझसे ही कह रहे हो कि मिठाई बंट गई है। नवाजिश ने कुछ नहीं कहा। अगर कहा भी है तो जाओ जो करना है कर लो।

 

शाहिद मंजूर

किठौर का व्यक्ति है, जो इस तरह से आॅडियो वायरल कर रहा है। नवाजिश ने उसे गाली नहीं दी है, न ही आॅडियो में गाली है। न ही मैंने कोई विवादित बात कही है। लोकसभा चुनाव होने वाला है, इसलिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। – शाहिद मंजूर, पूर्व कैबिनेट मंत्री

 

– विपिन चौधरी, जिलाध्यक्ष, सपा

पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और उनके बेटे के नाम से आॅडियो वायरल हो रहा है। इसकी जांच कराई जाएगी। आॅडियो हाईकमान को भेज दिए हैं। हाईकमान के निदेर्शानुसार आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। – विपिन चौधरी, जिलाध्यक्ष, सपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here