– मेयर-लोकसभा प्रत्याशी ने किराये पर दिया था फ्लैट, आपत्तिजनक चीजें मिली, चार युवक गिरफ्तार
वाराणसी। सोमवार रात दो फ्लैट में पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा। ये फ्लैट भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव ने किराये पर दे रखा था। शहर के सिगरा थाना क्षेत्र में स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी-2) और सिगरा पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की। स्पा सेंटर के नाम पर यहां सेक्स रैकेट चल रहा था। टीम ने यहां से 9 युवतियां और 4 पुरुषों को पकड़ा है। इन लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो कई राज सामने आए।
शालिनी यादव पहले कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी रह चुकी हैं और बाद में सपा से वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को यूज्ड कंडोम समेत कई आपत्तिजनक सामान, रजिस्टर, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इसमें आने वाले ग्राहकों को भी फोन किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ युवतियां बाहरी जिलों से यहां लाई गई थीं, जिनसे पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। वहीं, दोनों स्पा सेंटरों को तुरंत सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शालिनी यादव ने शक्ति शिखा अपार्टमेंट का फ्लैट किराये पर दिया था।
ऐसे में फ्लैट के मालिकाना हक और किरायेदारी अनुबंध को लेकर पुलिस अब जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं, लंबे समय से मिल रही शिकायतों और लगातार की जा रही गोपनीय निगरानी के बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
सिगरा स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में सेक्स रैकेट की सूचना मिली। पुलिस और एसओजी-2 की टीम ने सोमवार देर रात स्पा सेंटर पर छापेमारी की। अपार्टमेंट में आने-जाने वाले लोगों की बढ़ती आवाजाही को लेकर पहले भी शक जताया जाता रहा था, लेकिन सोमवार रात की छापेमारी के बाद पूरे धंधे का खुलासा हो गया।
सिगरा में एक्शन के साथ ही पुलिस ने महमूरगंज, भेलूपुर और कैंट क्षेत्र में भी कई स्पा सेंटर पर भी कार्रवाई की बात कही। पूछताछ में पता चला कि इस सेंटर पर आने वाली युवतियां पहले कहीं और भी जाती हैं या बुलाई जाती हैं। कई केंद्रों पर स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियों के चलते इन पर भी निगरानी की जा रही है।
देर रात तक एसओजी-2 और सिगरा थाने की पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों को रोकना है, बल्कि ऐसे नेटवर्क को भी ध्वस्त करना है, जो शहर की आड़ में संगठित रूप से सक्रिय हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में ऐसे सभी संदिग्ध केंद्रों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



