Friday, July 4, 2025
HomeCRIME NEWSनिजी कॉलोनी में सेक्स रैकेट का खुलासा, पांच गिरफ्तार, मौके पर मिली...

निजी कॉलोनी में सेक्स रैकेट का खुलासा, पांच गिरफ्तार, मौके पर मिली युवतियां

  • पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
  • कस्टमर के बीच लड़ाई के बाद पड़ोसी ने पुलिस बुलाई।

बरेली। पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बड़ी बात यह है कि पहली बार ग्रामीण इलाके में सेक्स रैकेट चलता मिला है। इस धंधे में शामिल महिलाएं फोन पे पर भी अपने कस्टमर से रुपए लिया करती थीं। फिलहाल पुलिस ने घर पर छापा मारकर मौके से पांच युवक और पांच युवतियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने चार युवक और एक युवती को छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में चार युवतियों और एक युवक की गिरफ्तारी दिखाई है।

नवाबगंज के रिछौला गांव में स्थित काशीराम कॉलोनी में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। बीती रात आपस में कस्टमर में लड़ाई हो गई। लोग आपस में लड़ने लगे। जिस पर पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर पुलिस को फोन करके बुला लिया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब उसे जानकारी हुई कि यहां पर सेक्स रैकेट चलता है।

इसके बाद थाना नवाबगंज की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां पर पांच महिलाएं और पांच युवक थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सभी को थाने लाया गया। जहां पूछताछ के बाद चार युवक और एक युवती को छोड़ दिया गया, जबकि चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर जितनी भी युवतियां थीं, वे सभी बहुत ही कम रेट में लोगों को उपलब्ध हो जाती थीं। यहां 500 रुपए कस्टमर से लिए जाते थे। अगर पैसे कैश न हों तो आॅनलाइन भी लेने की सुविधा है। पुलिस ने जिन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है, वे सभी बरेली के रहने वाले हैं।

जिस मकान में यह गोरखधंधा चल रहा था, वह संगीता नाम की महिला का है। पुलिस ने जिस युवक अरबाज को अरेस्ट किया है, वह बड़ी बिहार, इज्जतनगर का रहने वाला है। पूछताछ में संगीता ने कबूल किया कि मकान उसका ही है, जिसमें वह और उसकी तीनों सहयोगी महिलाएं मिलकर देह व्यापार चलाती हैं। ग्राहक लाने की जिम्मेदारी देवश्री, कमलेश और क्रांति देवी की होती थी।

सीओ गौरव सिंह ने बताया कि इनके पास से चार मोबाइल, 3200 रुपये नकद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments