शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में रविवार को एक शादी उस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो गई जब दुल्हन को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक ने पूरे परिवार की नींद उड़ा दी। प्रेम–प्रसंग के चलते दी गई धमकी के बाद हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को मंडप से लेकर गली तक सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।

सरधना रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाले परिवार की बेटी की शादी थी। परिवार के मुताबिक, दो दिन पहले शुक्रवार शाम एक युवक सोनू उनके घर पहुंचा और शादी रुकवाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने दुल्हन और दूल्हे दोनों को जान से मारने की खुली धमकी दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और पूरे मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने फौरन अतिरिक्त सुरक्षा देने के आदेश जारी कर दिए। रविवार को बारात पहुंचने से पहले ही पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च कर सभी मार्गों को सुरक्षा कवच में ले लिया। शादी स्थल पर पीएसी, थाने की पुलिस और सिविल वर्दी में तैनात कर्मियों ने मोर्चा संभाला।
सूत्रों के अनुसार, मंडप में सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जो हर मेहमान की पहचान और गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। संदिग्ध लगने वालों की तलाशी भी की जाती रही।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विवाह समारोह बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराया गया। विदाई तक पुलिस मौके पर मुस्तैद रही। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुल्हन का परिवार पूरी तरह खौफ में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कदमों से विवाह बिना किसी अप्रिय घटना के सम्पन्न हो गया। शादी संपन्न होते ही परिवार और मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार जताया।



