Home Trending Stock market: सेंसेक्स, निफ्टी मजबूत शुरुआत के बाद सपाट

Stock market: सेंसेक्स, निफ्टी मजबूत शुरुआत के बाद सपाट

0
Stock Market

Stock market:  एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद सपाट रुख के साथ कारोबार हुआ। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.88 अंक चढ़कर 81,178.88 अंक पर पहुंच गया, जबकि NSE निफ्टी 43.35 अंक की बढ़त के साथ 24,839.10 अंक पर रहा। बाद में, दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वे मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

SENSEX में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर फायदे में रहे।

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा।

अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,293.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 13,245.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here