- मुंड़ाली थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला, पीड़ित ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंड़ाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोकशी की सूचना पुलिस को देने पर आरोपियों द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित का आरोप है कि जब वह थाना पुलिस को सूचना देता है, तो पुलिस उल्टा आरोपियों को ही जानकारी दे देती है, जिससे आरोपी समय रहते घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।
गांव कुढ़ला के रहने वाले नवाब ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मुंड़ाली थाना की चौकी इंचार्ज सुमित उपाध्याय क्षेत्र में पैसे लेकर गोकशी करा रहे है। चौकी इंचार्ज पैसे लेकर रात में खुली गोकशी कराते हैं। नवाब ने बताया कि उसने सुमित दरोगा से कई बार गांव के शौकीन पुत्र मोमीन, इंसाफ पुत्र कलवा, भोलू पुत्र असलम, शाहरुख पुत्र अख्तर व अरबाज पुत्र अफसर की शिकायत की थी, लेकिन इंचार्ज ने आरोपियों से उसका नाम बता दिया जिसके चलते आरोपी उसकी जान के दुश्मन बने हुए है। पीड़ित ने एसएसपी से चौकी इंचार्ज और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।