– साढ़े छह महीने की गर्भवती है पति की कातिल मुस्कान, बच्चे का पिता कौन, सौरभ या साहिल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ‘श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं। एक बच्चा मेरी कोख में पल रहा है। अब मैं श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं।’ महिला बंदियों से ऐसी इच्छा पति सौरभ की हत्या में बंद मुस्कान रस्तोगी ने जताई है। कोर्ट में पेशी के दौरान ये बातें सामने आयी कि मुस्कान ने कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखा था। वो जेल में प्रेग्नेंट महिलाओं की बैरक में बंद है। मुस्कान का यह स्टेटमेंट आने के बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर उसके बच्चे का पिता कौन है?
दरअसल, मुस्कान का 27 अगस्त को अल्ट्रासाउंड कराया गया था। डॉक्टर के मुताबिक, वह करीब 26 सप्ताह पहले प्रेग्नेंट हुई थी। देखा जाए तो यह वही टाइम है, जब सौरभ लंदन से मेरठ आया था, यानी 22 फरवरी के आस-पास का।
दूसरी तरफ, मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ भी लगातार संपर्क में थी। उससे संबंध भी बना रही थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि ये बच्चा उसके पति सौरभ का है या फिर जेल में उसके साथ सजा काट रहे बॉयफ्रेंड साहिल का।
वहीं, सौरभ का परिवार पहले ही कह चुका है कि पुलिस को कानूनी प्रक्रिया से बच्चे का डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। जिससे साफ हो सके कि बच्चे का असली पिता कौन है? अगर यह बच्चा सौरभ का होगा, तो उसकी परवरिश परिवार करेगा।
दूसरी तरफ, कोर्ट में सौरभ हत्याकांड की का ट्रायल शुरू हो चुका है। गवाहों के बयान हो रहे हैं। पुलिस ने मुस्कान और साहिल के खिलाफ मजबूत केस तैयार किया है।
आरोपियों की वकील करेंगी सीमेंट विक्रेता से क्रॉस सवाल
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में सीमेंट विक्रेता आशु उर्फ अक्षय से अब कोर्ट में सवाल जबाव किया जाएगा। सीमेंट विक्रेता से साहिल, मुस्कान का केस लड़ रही उनकी वकील रेखा जैन क्रॉश क्ववेचश्चनिंग करेंगी। कोर्ट में 1 सितंबर को आशु के बयान हुए थे। इसके बाद अदालत ने क्रॉश क्ववेचश्चनिंग के लिए 3 सितंबर की तारीख लगाई थी। जिस पर आज जिरह होगी। बता दें कि सीमेंट विक्रेता आशु इस केस में अब सातवां गवाह है। जिसके कोर्ट में बयान हो रहे हैं। इससे पहले 6 गवाहों के बयान पूरे हो चुके हैं। केस में कुल 34 गवाह हैं। जिनको क्रमश: कोर्ट में गवाही के लिए बुलाया जाएगा।