Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSसौरभ हत्याकांड: पहले ऐसा दिखता था साहिल कि अब पहचानना भी मुश्किल,...

सौरभ हत्याकांड: पहले ऐसा दिखता था साहिल कि अब पहचानना भी मुश्किल, बन गया एक खौफनाक कातिल

– मुस्कान से मिलने के बाद बदला साहिल ने रूप, पहले रोज जाता था जिम


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सौरभ हत्याकांड के सामने आने के बाद से साहिल और मुस्कान की लव लाइफ से लेकर उनकी जिंदगी के अलग-अलग पहलु सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बीच अब साहिल की मुस्कान से मिलने से पहले की लाइफ चर्चा में है।

जब सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुआ तब साहिल की जो हालत थी, वो मुस्कान से मिलने के बाद बनी थी। हत्या के दौरान साहिल के लंबे-लंबे बाल थे, वो किसी जोगी की तरह अपना लुक रखता था। जेल जाने के बाद साहिल ने अपने बाल कटवा दिए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर मुस्कान से मिलने से पहले साहिल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इनमें साहिल को देखकर पहचान पाना मुश्किल है। किसी आम युवा की तरह साहिल दोस्तों के साथ पार्टी करता था और जिम जाता था। मुस्कान से मिलने से पहले साहिल काफी हेल्थ कॉन्शियस था। उसकी बॉडी देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बन गया खौफनाक कातिल: प्यार में इंसान क्या से क्या बन जाता है, इसका परफेक्ट उदाहरण है साहिल। आम लड़के से खौफनाक कातिल बनने का सफर उसने मुस्कान के इश्क में पूरा किया। साहिल ने मुस्कान से मिलने के बाद अपने बाल लंबे कर लिए थे। साथ ही वो काफी नशा करने लगा था। मुस्कान के मां-बाप के मुताबिक, साहिल और मुस्कान स्कूल से एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन सौरभ से शादी के बाद दोनों करीब कैसे आए, इसका खुलासा पूरी तरह अभी तक नहीं हो पाया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments