Meerut Accident News: मेरठ के सरूरपुर में शुक्रवार की सुबह सरधना-बिनौली मार्ग पर हिंडन नदी के क्षतिग्रस्त पुल पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मेरठ-बागपत पुलिस सीमा को लेकर कुछ समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही, बाद में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सरधना संजय जायसवाल और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण के बाद एसपी देहात ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के रहने वाले लगभग 10-12 लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे एक पिकअप वाहन में सवार होकर बड़ौत की ओर जा रहे थे। जब वाहन हिंडन नदी के क्षतिग्रस्त पुल के पास पहुंचा, तो सुबह करीब 5 बजे पुल पर लगे हाइट गेज से पिकअप की भीषण टक्कर हो गई। बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में ऊपर बैठे राजपाल पुत्र रोशन, रिंकू पुत्र मंगल और प्रेमपाल पुत्र राम रविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही डायल 112, सरूरपुर, खिवाई और रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना स्थल दो जिलो मेरठ और बागपत की सीमा पर होने के कारण कुछ समय तक पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। बाद में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सरधना संजय जायसवाल और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण के बाद एसपी देहात ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।
वही सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया कि हादसा सुबह के अंधेरे में हुआ। पिकअप चालक इलाके से अनजान था और उसे पुल पर लगे हाइट गेज की जानकारी नहीं थी, जिससे सीधा वाहन टकरा गया। हादसे की जांच की जा रही है।