Monday, October 13, 2025
Homepolitics newsसपा ने प्रमेंद्र सिंह भाटी को बनाया एमएलसी प्रत्याशी

सपा ने प्रमेंद्र सिंह भाटी को बनाया एमएलसी प्रत्याशी

– मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट पर सपा ने गुर्जर चेहरे पर खेला दांव

नोएडा। समाजवादी पार्टी ने मेरठ-सहारनपुर खंड स्नातक सीट पर गुर्जर चेहरा प्रमेंद्र सिंह भाटी पर दाव खेला है। गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी गुर्जर बिरादरी से आते हैं। सपा ने शुक्रवार को 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। शनिवार को मेरठ-सहारनपुर सीट पर नाम की घोषणा की है।

हाल में पश्चिमी यूपी में गुर्जर राजनीति में काफी उबाल है। 21 सितंबर को ही दादरी में हुई महापंचायत के बाद पुलिस ने गुर्जर बिरादारी के 22 लोगों को जेल भेज दिया था। जिसके बाद तमाम गुर्जर नेता जेल में बंद लोगों से मिलने पहुंचे थे। इस पर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इस माहौल को देखते हुए सपा ने गुर्जर चेहरे को मैदान में उतारा है।

प्रमेंद्र सिंह भाटी का नाम घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने का दौर जारी है। सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी सहित एडवोकेट विपिन नागर व अन्य पार्टी कार्यकतार्ओं ने उन्हें बधाई दी।

राजकुमार भाटी ने लिखा कि जिला गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रबुद्ध समाजसेवी, समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, मेरे अति प्रिय छोटे भाई प्रमेंद्र भाटी जी को मेरठ-सहारनपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं । मुझे पूरा विश्वास है कि प्रमेंद्र भाटी और शिक्षक निर्वाचन प्रत्याशी डॉ नितिन तोमर दोनों इस चुनाव में विजयी होंगे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे।

प्रमेंद्र सिंह भाटी ने वर्ष 2011 और वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव में बतौर उम्मीदवार मजबूत प्रदर्शन किया। वर्ष 2015-16 में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन नोएडा गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर अधिवक्ता व समाजहित में उत्कृष्ट कार्य किये गए, जिससे प्रभावित होकर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद पर पुन: विजयी बनाया और वर्तमान में लगातार अधिवक्ता व समाजहित में उत्कृष्ट कार्य जारी है। भारत के किसी भी न्यायालय में कोई भी अपराध विचाराधीन नहीं है। कौंसिल का वर्ष 2011 व 2018 में मजबूती से चुनाव लड़ चुके हैं।

वकीलों का शत प्रतिशत वोट मिलेगा

विधान परिषद स्नातक क्षेत्र मेरठ का निर्वाचन क्षेत्र मेरठ मण्डल व सहारनपुर मण्डल के कुल 9 जनपदों के क्षेत्र में लगभग 40 हजार अधिवक्ता हैं। प्रमेंद्र भाटी का मानना है कि उन्हें वकीलों का शतप्रतिशत वोट मिलेगा जो उनकी जीत का आधार बनेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments