– चुनावी रंजिश में परिवार के चार लोग घायल, पुलिस जांच जारी।
बागपत। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीजेपी के स्थानीय नेता प्रशांत चौधरी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में प्रशांत चौधरी समेत परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि यह हमला गांव के प्रधान पति और उसके साथियों ने चुनावी रंजिश के चलते किया। सोमवार देर रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब प्रधान पति विकास कथित तौर पर अपने गुर्गों के साथ हथियारों से लैस होकर बीजेपी नेता के घर पहुंचा और हमला कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, गांव में पंचायत चुनाव से जुड़ी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी तनाव के कारण यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही सिंघावली अहीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर प्रधान पति विकास और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



