Friday, July 18, 2025
Homepolitics newsयूपी में सियासी पारा हाई, सपा ने आगामी उपचुनाव के लिए 6...

यूपी में सियासी पारा हाई, सपा ने आगामी उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जानिए किसको मिला टिकट


UP By election News: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो चुका है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सपा ने आगामी उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने अपने गढ़ करहल में भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। करहल से चुनाव तेज प्रताप यादव लड़ेंगे।

यूपी में उपचुनाव का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही सियासी पारा हाई हो चुका है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 सीटों में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, सपा के इस ऐलान ने सियासी पंडितों को चौंका दिया। छह उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में करहल सीट से भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

 

 

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटों पर अब उपचुनाव का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है, भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। समाजवादी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments