Thursday, April 17, 2025
HomeCRIME NEWSसहारनपुर: युवक की हत्या कर शव ईंख के खेत में फेंका

सहारनपुर: युवक की हत्या कर शव ईंख के खेत में फेंका


सहारनपुर। जनपद के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव के जंगल मे अज्ञात युवक शव का पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोके पर फारेंसिक टीम के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियो ने पहुंचकर मुआयना किया।

गांव पाली के जंगल मे पाली घड़कोली मार्ग पर मंगलवार सुबह खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने ईख के खेत में एक युवक को पड़ा देखा तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास जाकर देखा तो युवक के गले पर निशान मिले। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेका गया था। युवक की जेब से एक छोटा फोन कुछ रुपये बरामद हुए हैं। युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष के आसपास है। मोके पर मौजूद ग्रामीणों से युवक की पहचान कराई गई लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव मिलने की सूचना पर सीओ सदर रूचि गुप्ता एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक फारेंसिक टीम के साथ मोके पर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की शाम तक यहां कुछ नहीं था। सुबह जब वे खेत पर काम करने आये तो तब उन्हें युवक ईख के खेत मे चकरोड़ से कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ मिला। जिससे यह लगता है की युवक की हत्या कही ओर करके शव को यहां लाकर फेंका गया है।

सीओ सदर रूचि गुप्ता ने बताया की युवक के गले पर कुछ निशान बने हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments