Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatशीरे के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से कर्मचारी की...

शीरे के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से कर्मचारी की मौत

  • मलकपुर चीनी मिल का मामला,
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया हंगामा।

बड़ौत (बागपत)। मलकपुर चीनी मिल में मंगलवार की देर रात शीरे के टैंक की सफाई करने के दौरान दो कर्मचारी जहरीली गैस से बेहोश हो गए। जिनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सूचना के बाद भी पुलिस के न आने पर शव को मिल में रखकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने मिल प्रशासन व ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

बरवाला गांव निवासी दो सगे भाई अनुज व राहुल पुत्र शिव कुमार पिछले चार-पांच सालों से मलकपुर चीनी मिल में संविदा पर काम करते हैं। मंगलवार की देर रात उन्हें मिल में रखे सीरे के टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया। दोनों ने बुधवार सुबह सफाई करने के लिए कहा। आरोप है कि रात्रि में ही उन पर टैंक की सफाई करने के लिए दबाव बनाया गया। इस दौरान दोनों टैंक के अंदर सफाई करने के लिए नीचे उतर गए। जहां पर जहरीली गैस की वजह से दोनों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए।

सूचना पर काफी संख्या में कर्मचारी उधर दौड़े और उन्हें निकाल कर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मृतक के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल में पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस कर दी।

आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीण मृतक का शव लेकर मलकपुर चीनी मिल में लेकर पहुंच गए और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मलकपुर चीनी मिल प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हंगामा करने वालो में सुनील, संजय, जयवीर, सुशील, धर्मेंद्र, आजाद, सोहनवीर आदि शामिल रहे। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments