Saturday, July 12, 2025
HomeCRIME NEWSSaharanpur Murder: गला रेतकर ग्यारहवीं के छात्र की हत्या, खेत में मिला...

Saharanpur Murder: गला रेतकर ग्यारहवीं के छात्र की हत्या, खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

– कल शाम घर से किताबें लेने को निकला था किशोर, पेट में भी चाकू घोंपा।

सहारनपुर। एक नाबालिग किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चाकू से उसका गला रेता गया है। पेट में भी चाकू घोंपने के चार निशान हैं। किशोर की हत्या से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
किशोर कल शाम 6 बजे घर से किताबें लेने के लिए निकला था तभी से लापता था। परिजन देर रात से उसकी तलाश में लगे हुए थे, लेकिन सुबह खेत में उसका शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूरा मामला थाना नकुड़ के गांव डालेवाला गांव का है।

गांव निवासी 15 साल का किशोर प्रिंस कश्यप 11वीं का छात्र था। वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। दो साल पहले ही उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। जिसके बाद से वह पढ़ाई करने के साथ ही मजदूरी करके अपने घर में मां का सहयोग करता था।

प्रिंस की मां ने बताया कि इसी साल उसने दसवीं की परीक्षा पास की है। सोमवार को पहले दिन वह 11वीं में पढ़ने के लिए स्कूल गया था। स्कूल से आने के बाद शाम को छह बजे वह कुछ किताबें लाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन रात 10 बजे तक वापस नहीं पहुंचा तो चिंता हुई।
इसके बाद छोटे भाई को खोजने भेजा लेकिन वह नहीं मिला। रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। रात में थाने में जाकर परिजनों ने तहरीर भी थी गुमशुदगी की।सुबह भी हम लोग तड़के ही खोजने निकले थे। तब तक गांव के लोगों ने खेत पर उसका शव पड़ा होने की सूचना दी।

मंगलवार सुबह प्रिंस का शव गांव के पास खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।जो कि उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर है। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की। जिसमें मिला की उसके गले में चाकू से तीन वार किए गए हैं। जबकि पेट में भी चाकू घोंपने के चार घाव मिले हैं। शव देखकर लग रहा था कि किसी ने उसके पहले बुलाया है और फिर अचानक से उस पर चाकू के वार कर दिए। जिससे किशोर को बचने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है।

अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गला धारदार हथियार से रेते जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से कई महत्वपूर्ण सुराग भी जुटाए हैं। हत्यारों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में लव एंगल पर भी जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments