अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा, एक युवक की ईलाज के दौरान मौत.
सहारनपुर। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बडकला फ्लाईओवर पर बाइक सवार अक्षय की मौके पर ही मौत हुई, जबकि अंबेहटा-खेड़ा मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर में घायल अनुज नौटियाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। छुटमलपुर में बुधवार सुबह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बडकला फ्लाईओवर के पास दर्दनाक हादसा हो गया। सबदलपुर निवासी अक्षय (25) अपने घर लौट रहा था तभी उसकी बाइक डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब सात बजे हुई। वाहन चालकों ने इसकी जानकारी बडकला पुलिस चौकी को दी। चौकी इंचार्ज मशकूर त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
रोडवेज बस की टक्कर से घायल अनुज की भी मौत
दूसरी घटना मंगलवार रात अंबेहटा-खेड़ा अफगान मार्ग पर याकूबपुर पुलिया के पास हुई। सहारनपुर के विशम नगर निवासी अनुज नौटियाल (32) को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी। अनुज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक की स्थिति गंभीर बताई। उसके सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल की पहचान विशम नगर, सेक्टर 11, जैन इंटर कॉलेज सहारनपुर निवासी अनुज नौटियाल पुत्र अशोक नौटियाल के रूप में हुई है। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेड़ा अफगान रोड पर रात में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों में वृद्धि हुई है। उन्होंने सड़क पर गति नियंत्रण और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वाहन और चालक को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



