Home Meerut Meerut News: रैपिड रेल कार्य के चलते यहां लागू हुआ रूट डायवर्जन,...

Meerut News: रैपिड रेल कार्य के चलते यहां लागू हुआ रूट डायवर्जन, एक महीने तक रहेगी ऐसी व्यवस्था, पढ़िए पूरी खबर

0
रैपिड रेल कार्य के चलते यहां लागू हुआ रूट डायवर्जन, एक महीने तक रहेगी ऐसी व्यवस्था
  • रैपिड रेल कार्य के चलते पुलिस ने उठाया कदम।
  • आधी रात से लागू हुआ रूट डायवर्जन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कार्य के चलते मोदीपुरम बाईपास, मिलांज माल कट से एसडीएस ग्लोबल कट पर मंगलवार रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। यह व्यवस्था एक महीने तक रहेगी। इस दौरान एलिवेटेड ट्रैक के लिए काम होगा।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि रैपिड रेल कार्य के चलते मंगलवार आधी रात से एक महीने तक रात 12 से सुबह पांच तक मिलांज मॉल कट से एसडीएस ग्लोबल कट तक ट्रैफिक का आवागमन बंद रहेगा। वहां से आने जाने वाले ट्रैफिक को रूट डायवर्जन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात्रि 12 बजे से पांच बजे तक लगातार लगभग एक महीने तक एलिवेटेड ट्रैक के लिए लान्चिग लिफ्टर पर सेगमेंट लिफ्टिंग का कार्य होगा।

इसलिए लगभग एक माह रात 12 बजे से पांच घंटे तक मिलांज मॉल कट से एसडीएस ग्लोबल कट तक डायवर्जन रहेगा। गत दिनों भी इस कार्य के लिए रैपिड रेल कार्य के चलते रूट डायवर्जन मांगा गया था। अब ट्रैफिक पुलिस ने मोदीपुरम बाईपास पर डायवर्जन लागू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here