- रोटरी क्लब मेरठ डिफेन्स की सामुदायिक सेवा पहल: 100 से ज्यादा लाभार्थियों को मिला पोषण और मानसिक समर्थन
मेरठ: रोटरी क्लब मेरठ डिफेन्स ने गुरुवार को अपना घर आश्रम, मेरठ में एक उल्लेखनीय सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल के अंतर्गत: 100 से अधिक निवासियों को प्रसाद स्वरूप तीन समय के पौष्टिक भोजन वितरित किए गए। 20 मरीजों के लिए मानसिक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसका सफल संचालन आरटीएन. डॉ. विभा नागर (क्लब कोषाध्यक्ष, क्लीनिकल साइकियाट्रिस्ट, पी.एल. शर्मा जिला अस्पताल, मेरठ) ने किया।
मुख्य उद्देश्य: सिर्फ भोजन प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज में आशा, दया और मानसिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले प्रमुख सदस्य:
आरटीएन. नेम सिंह – क्लब अध्यक्ष
आरटीएन. पुनीत त्यागी – क्लब सचिव
आरटीएन. डॉ. विभा नागर – क्लब कोषाध्यक्ष
आरटीएन. प्रितिश कुमार सिंह (पूर्व अध्यक्ष) – क्लब ट्रेनर
इंटरैक्टर – दक्ष त्यागी
प्रमुख उपलब्धियां:
🍱 60+ निवासियों को पौष्टिक भोजन प्रदाय
🧠 20 मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य में सकारात्मक योगदान
🤝 रोटरी के आदर्श वाक्य “सेवा ही सर्वोपरि” को प्रभावी रूप से चरितार्थ करना
रोटरी क्लब मेरठ डिफेन्स का यह प्रयास समाज को न केवल भौतिक पोषण प्रदान करता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सशक्त बनाता है। क्लब भविष्य में भी समाज के कल्याण के लिए ऐसे प्रभावशाली और आंकड़ों आधारित कार्यक्रम करता रहेगा।
🌍 रोटरी क्लब मेरठ डिफेन्स: सेवा, समर्पण और समाज के प्रति प्रतिबद्धता।