spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutROJGAR MELA: संविधान दिवस के अवसर पर लगेगा रोजगार मेला

ROJGAR MELA: संविधान दिवस के अवसर पर लगेगा रोजगार मेला

-

  • राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर प्रेसवार्ता में दी जानकारी, युवाओं को मिलेगा रोजगार.

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोजगार मेले को लेकर मंगलवार को बाउंड्री रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के कैंप कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ यशपाल बघेल, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव डा सुशील कुमार ने बताया कि, 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर डिग्री कॉलेज लल्लापुरा मोहकमपुर में जनसंवाद, रोजगार मेला और महिला प्रोत्साहन कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबनेट मंत्री अनिल कुमार मौजूद रहेंगे और इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताएंगे।

ROJGAR MELA


उन्होंने बताया कि, संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय लोकदल संविधान जनझ्रसंवाद एवं युवा रोजगार मेला के साथ साथ महिला स्वावलंबन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। बताया कि, 26 नवंबर को बागपत रोड स्थित डॉ अंबेडकर डिग्री कॉलेज में रालोद की तरफ से रोजगार मेला लगेगा। जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे।

उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय लोकदल ने यह संकल्प लिया है कि, संविधान के मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जनझ्रजन तक पहुंचाया जाए। युवाओं और महिलाओं को रोजगार, कौशल एवं स्वावलंबन से जोड़ा जाए। इसी उद्देश्य से हम संविधान जन-संवाद एवं युवा रोजगार मेला का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि, 30 से 40 कंपनियां और संस्थान रोजगार मेले में हिस्सा ले रही हैं। जो जरूरत मंदों को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी। ताकि, अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। प्रेसवार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष नईम सागर, अनुराग, मोबीन, लोकेश, विभु बघेल आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts