Home उत्तर प्रदेश Meerut मानसी के नाम पर बनेगी बढ़ापुर में सड़क

मानसी के नाम पर बनेगी बढ़ापुर में सड़क

0

– बिजनौर जनपद के बढ़ापुर कसबे की मानसी को राज्य सरकार ने किया सम्मानित,

– दसवी कक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक आए हैं।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजनौर जनपद के कसबा बढ़ापुर निवासी मानसी गुप्ता को शनिवार को लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी मेधावी विद्यार्थियों के कसबे और शहरों में उनके नाम से एक सड़क का नामकरण होगा।

बढ़ापुर के आयुर्वेदिक दवाओं के व्यापारी शुभांकर गुप्ता की पुत्री मानसी गुप्ता नगीना के लाला राधेध्याम एकेडमी में पढ़ती है। इस वर्ष मानसी ने सीबीएसई बोर्ड में कक्षा दस की परीक्षा 99.20 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के लोकभवन में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मानसी गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंत्री गुलाबो देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा एक लाख रुपये का चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बढ़ापुर में एक मार्ग का नाम मानसी गुप्ता के नाम पर करने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि मानसी गुप्ता की बड़ी बहन घृताची गुप्ता ने भी कक्षा दस और कक्षा 12 में रीजन टॉप किया था। इस समय घृताची दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने के साथ सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here