Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयोगी मोदी की तारीफ में रालोद सपा नेताओं ने बजाई ताली

योगी मोदी की तारीफ में रालोद सपा नेताओं ने बजाई ताली


शारदा न्यूज, मेरठ। राजनीति में कभी-कभी ऐसी भी घटनाएं हो जाती हैं, जो हमेशा याद रहती है और एक नजीर भी बन जाती हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम सोमवार को मेरठ के ग्राम इकलौता में हुआ , जहां पर एशिया गेम्स में रजत और स्वर्ण पदक जीतकर आई पारूल चौधरी के सम्मान में समाजवादी पार्टी और रालोद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में तालियां बजाने को मजबूर होना पड़ा।

 

 

ग्राम इकलौता में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पारूल चौधरी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी से सरधना के विधायक अतुल प्रधान भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। जयंत चौधरी के आने से पूर्व सपा विधायक अतुल प्रधान ने 2024 के चुनाव को लेकर अपने भाषण में पूरी राजनीति की भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधे।

हालांकि जयंत चौधरी ने इशारों में ही बातें की और स्पष्ट किया कि उनका रुख पूरी तरह से युवा और खिलाड़ियों के साथ है। लेकिन उस वक्त सब हैरत में पड़ गए, जब जिनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित था, उन्हीं पारूल चौधरी ने अपने संबोधन में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की खेल नीति की जहां जमकर तारीफ की वहीं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई तीन करोड रूपए नकद धनराशि और पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति की घोषणा को खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की।

पारूल चौधरी जब संबोधन कर रही थी और नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रही थी, उस वक्त मंच पर मौजूद रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सपा विधायक अतुल प्रधान मजबूरी में तालियां बजाते हुए नजर आए ।

जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में और सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments