spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरिवैम्पड योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, गर्मियों में मिलेगी राहत

रिवैम्पड योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, गर्मियों में मिलेगी राहत

-

– पीवीवीएनएल उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए चला रहा रिवैम्पड योजना
– सात बिजलीघरों के फीडरों में पूरा हुआ जर्जर तार बदलने व केबल लागने का कार्य


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने के लिए रिवैम्पड योजना चला रहा है। इसको लेकर अभीतक कुल सात बिजलीघरों के एबी केबल और जर्जर तार बदले जा चुकें है। योजना को लेकर शासन स्तर से भी रोज विभाग से फीडबैक लिया जा रहा है।

 

 

अभीतक मेरठ के मेडिकल, सिसोली, अगवानपुर, नारंगपुर, खुरदयालपुर, गोकुल विहार, श्रद्धापुरी-2, ड्रीम सिटी आदि बिजलीघरों पर जर्जर तार बदलने व एबी केबिल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। एमडी पावर चैत्रा वी. ने बताया पिश्चिमांचल डिस्कॉम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक व सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण व आईपीडीएस योजना के अवशेष कार्यों को शामिल करते हुये उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति करने और आर्थिक रूप से स्थिर एवं परिचालन रूप से कुशल विद्युत वितरण सेक्टर बनाया जाना योजना का मुख्य उद्देश्य है।

 

 

मेरठ मे इन बिजलीघरों के फीडर 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मेडिकल के अन्तर्गत राजवंश विहार सोमदत्त सिटी फीडर, सिसोली, पचगांव, अगवानपुर टाउन व खादर, इंचौली के कुनकुरा, हस्तिनापुर, खुरदयालपुर, मोरना फीडर,नारंगपुर, भगवानपुर, शिवपुरी, परीक्षितगढ़ के अतलपुर, हर्रा मेरठ के खेरी टाउन, जमालपुर, खड़ौली, गोकुलविहार, सैनिक विहार के ड्रीम सिटी व श्रद्धापुरी-2 फीडर पर लाइनलास कम करने के लिये 93.35 किलोमीटर एबी केबिल लगाये जा चुके हैं। साथ ही 33 व 11 केवी लाईनों के 15.71 सर्किट किलोमीटर जर्जर तारों को बदला गया है। इसके अतिरिक्त 902 पोल फीडरों पर लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा चुका है। जनपद के 76 अन्य फीडरों पर जर्जर तारों को बदलने, एबी केबिल लगाने, ओवरलोड फीडर व कृषि फीडरों पर कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

 

 

निदेशक तकनीकी एनके मिश्रा ने बताया रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत सभी 14 जनपदों में काम तेज गति से चल रहा है। इसके साथ ही विद्युत तंत्र को मजबूत करने के लिये जर्जर तार बदलने, एबी केबिल रिप्लेस्मेन्ट, फीडर सेग्रीगेशन, फीडर बायफरकेशन और जर्जर पोलों को बदलने का कार्य भी जारी है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद गर्मी के मौसम में उपभोक्तााओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापरक विद्युत आपूति मिल सकेगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts