रैपिड का स्लैब गिरने से लगा जाम, वन साइड ट्रैफिक चालू
शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
मेरठ। शॉप्रिक्स मॉल के सामने रैपिड का स्लैब गिरने से जहां आठ लोग घायल हो गए वही रास्ता जाम हो गया।
सुबह जेसीबी की तीन मशीनों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया।
शॉप्रिक्स मॉल के गेट के पास पिलर पर स्लैब डालने का काम रात पौने तीन बजे के करीब चल रहा था। लोहे के ढांचे को फिट करते समय स्लैब मजबूती से जम जाता लेकिन इसके पहले ही वो धड़ाम हो गया।
मलबा मेरठ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर गिरा था। सुबह के वक्त जब ट्रेफिक कम था उस वक्त तो लोगो को परेशानी नहीं हुई लेकिन बाद में ट्रैफिक वन वे कर दिया गया।
इससे एक तरफ की सड़क पर भीषण जाम लग गया। दो पुलिसकर्मी वाहनों को निकालने में लगे रहे, इसके बाद भी स्थिति सुधरी नही। दोपहर साढ़े बारह बजे तक सड़क से मलवा हटा लिया गया था।