- यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर 3000 से अधिक वाहनों की पार्किंग बनेगी
- दो घंटे से लेकर 24 घंटे तक के लिए अपने वाहन पार्क कर सकेंगे
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-मेरठ रेपिड रेल मेरठ में परतापुर से मोदीपुरम के बीच वाहनों की पार्किंग को भी व्यवस्थित करेगा। मेरठ दक्षिण (परतापुर तिराहा) से मोदीपुरम के बीच 13 स्टेशनों पर 3000 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। लोग दो घंटे से लेकर 24 घंटे तक के लिए अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
एनसीआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि मेरठ में आरआरटीएस मेट्रो कॉरिडोर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर 3000 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। पार्किंग स्थलों को आवश्यकतानुसार चार पहिया और दोपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए डिजाइन किया गया है। मेरठ की बड़ी आबादी, जो निजी वाहनों पर निर्भर है, इन पार्किंग स्थलों से काफी सहूलियत मिलेगी। लोग अपने वाहनों को पार्किंग में सुरक्षित खड़ा कर मेट्रो या नमो भारत ट्रेनों में यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।
परतापुर से मोदीपुरम के बीच रैपिड के साथ मेट्रो परियोजना भी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है, क्योंकि मेरठ के लोगों को एक साथ आरआरटीएस और मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलने जा रही है। यह मेरठ के लोगों को परतापुर से मोदीपुरम के बीच यात्रा को सुलभ और सुरक्षित बनाएगी।
दो छोरों को जोड़ने जा रहा रैपिड कॉरिडोर
मेरठ में तीन कोच की मेट्रो चलेगी, जिसे एनसीआरटीसी ने मेक इन इंडिया के तहत आकर्षक और सुविधाजनक ढंग से बनाया है। खास बात यह है कि यह मेट्रो सेवा मेरठ के उत्तरी छोर को शहर के बीच से गुजरते हुए दक्षिणी छोर से जोड़ेगी। लोगों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।
23 किमी में 13 स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में 23 किमी लंबे स्ट्रेच पर कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से चार स्टेशन मेरठ दक्षिण, शताब्दीनगर, बेगमपुल (भूमिगत) और मोदीपुरम पर मेट्रो के साथ नमो भारत ट्रेन सेवाएं भी उपलब्ध होंगी, जबकि अन्य 9 स्टेशन परतापुर, रिठानी, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल (भूमिगत), भैंसाली (भूमिगत), एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ और मोदीपुरम डिपो स्टेशनों पर सिर्फ मेरठ मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी। इनमें से अधिकतर स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिए तैयारी की जा रही है। इनमें से मेरठ दक्षिण पर सबसे बड़ी पार्किंग होगी।