Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरैपिड, मेट्रो ने बनाया मेरठ सहित वेस्टयूपी को प्रापर्टी हब

रैपिड, मेट्रो ने बनाया मेरठ सहित वेस्टयूपी को प्रापर्टी हब

– एनरॉक की रिपोर्ट में ग्रेटर नोएडा रियल एस्टेट का सबसे बड़ा माइक्रो मार्केट बनकर उभरा।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। दिल्ली से पश्चिमी यूपी की दूरी कम होने, रैपिड रेल, जेवर हवाई अड्डा और मेट्रो के विस्तारीकरण से पश्चिमी यूपी बड़ा प्रापर्टी हब बन गया है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट संस्थान एनराक की लेटेस्ट रिसर्च रिपोर्ट में यह सामने आया है।

इसके अनुसार ग्रेटर नोएडा ने 2024 के दौरान आवासीय रियल एस्टेट के एनसीआर में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल हुआ है। वहीं मेरठ में भी प्रोपर्टी में भारी उछाल आया है। अकेले ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2024 में लगभग 12,300 यूनिट लॉन्च किए गए जबकि 2023 में मात्र 2,900 यूनिट लॉन्च किए गए थे जो साल-दर-साल 322% की पर्याप्त वृद्धि को दशार्ता है।

इस रिपोर्ट पर पश्चिमी यूपी के बिल्डर्स ने मंथन किया। क्रेडाई पश्चिमी यूपी के सचिव दिनेश गुप्ता ने कहा कि वेस्ट यूपी वर्तमान में रियल एस्टेट का सबसे बड़ा माइक्रो मार्केट है। इसमें ग्रेटर नोएडा अव्वल है। यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा में आने वाले समय में भूमि आवंटन होने वाला है जो घर खरीदारों को नए विकल्प देगा।

रेनॉक्स ग्रुप के एमडी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि मेट्रो, रैपिड रेल, एयरपोर्ट, एक्स्प्रेसवे से इंवेस्टेंट बढ़ा है, इसके कारण रोजगार को बढ़ावा मिला है। डिलिजेन्ट बिल्डर्स के सीईओ ले. कर्नल (रिटायर्ड) अश्वनी नागपाल ने कहा कि तेजी से बढ़ते रोड नेटवर्क, मेट्रो, रैपिड रेल, एयरपोर्ट के कारण मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेश बढ़ा है।

निराला वर्ल्ड के सीएमडी सुरेश गर्ग ने कहा कि जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेट्रो सुविधाओं के कारण बहुत से लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा, वेस्ट यूपी बड़ा प्रापर्टी डेस्टिनेशन बन गया है। आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश के सही निर्णयों और नीतियों के कारण नए प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं और रोजगार बढ़ा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments