Home Meerut देवव्रत त्यागी के समर्थन में मांगे राम त्यागी ने किया जन संपर्क

देवव्रत त्यागी के समर्थन में मांगे राम त्यागी ने किया जन संपर्क

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि उठो खड़े हो और इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनि‍िश्चत कराते हुए देवव्रत त्यागी को विजय के शिखर तक पहुंचाकर जीत दिलाओ। उन्होंने कहा कि यह एक सम्मान की बात है कि भाई देवव्रत त्यागी को बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया है।

जनसंपर्क के दौरान जनता के उमड़े जोश को देखते हुए मांगेराम त्यागी ने कहा कि मेरठ-हापुड़ की जनता ने ठान लिया है कि इस बार अपने बीच रहने वाले देवव्रत त्यागी को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पूर्ण बहुमत के साथ विजयी बनाना है।

मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने आज जाग्रति विहार, फतेहपुर नारायण, महलवाला, माछरा, रैदरा ग्रामों में जाकर लोगों से भेंट की एवं घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तो मेरी प्राथमिकता है ही लेकिन आपके हर दुख में, आपकी हर समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर आपके साथ हर समय खड़ा रहना मेरी पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हर मतदाता के अमूल्य मत की उन्हें आवश्यकता है जिस पर जन समूह ने एक स्वर में हुंकार लगाते हुए पूर्ण विश्वास दिलाया कि इस लोकसभा चुनाव में सर्व समाज के लोग अपने मत का प्रयोग करते हुए देवव्रत त्यागी को विजयी बनायेंगे।

 

इस अवसर पर सुनील कुमार त्यागी, विक्रांत त्यागी, एडवोकेट फारिक अंसारी, रजनीश त्यागी, सुमित शर्मा, देवेश त्‍यागी, प्रदीप त्यागी सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं हापुड़ में देवव्रत त्यागी के पुत्र अनुभव त्यागी ने आज जनसमर्थन के लिए बाबूगढ छावनी, तगा सराय, शिवगढ़ी, मरकस मस्जिद, बाजार वाली मस्जिद हीरा मस्जिद में जनसंपर्क अभियान चलाया।

 

जन संपर्क के दौरान अनुभव त्यागी ने कहा कि सच्चा जनसेवक वहीं होता है जो लोगों के बीच में रहकर उनकी समस्‍याओं को अपना समस्या समझकर उसका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वह अपने मत की शक्ति का प्रयोग कर देवव्रत त्यागी जी को विजयी बनायें और हम विश्वास दिलाते है कि देवव्रत त्यागी आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान सुनील कुमार मंत्री, दीपक शर्मा, अनवर, आशाराम त्यागी, सचिन, राहुल, मयंक आदि साथ रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here