Home Ghaziabad गाजियाबाद संसदीय सीट पर बसपा ने खेला पंजाबी कार्ड

गाजियाबाद संसदीय सीट पर बसपा ने खेला पंजाबी कार्ड

0

– अंशय कालरा को मैदान में उतारा


गाजियाबाद। मंडल प्रभारी समसुद्दीन राइन ने बताया कि बसपा सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है। पश्चिम के प्रत्येक जिले में ब्राह्मण, त्यागी, पंजाबी, पिछड़ों, को टिकट देकर पार्टी ने यह साबित कर दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अंशय कालरा को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। बसपा के मंडल प्रभारी समसुद्दीन राइन ने शुक्रवार को जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

मंडल प्रभारी ने बताया बसपा सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है। पश्चिम के प्रत्येक जिले में ब्राह्मण, त्यागी, पंजाबी, पिछड़ों, को टिकट देकर पार्टी ने यह साबित कर दिया है। अंशय कालरा पहली बार चुनाव लड़ रहे है। बीए पास हैं और दिल्ली एनसीआर में उनके कई व्यवसाय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here