- होली के त्योहार से पहले पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
- मेरठ पुलिस ने अवैध शराब के गोदाम पर छापेमारी की।
- पुलिस ने मौके से चार लोगो को किया गिरफ्तार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पुलिस ने होली के त्योहार से पहले अवैध शराब के गोदाम का भंडाफोड़ करते हुए गोदाम से भारी संख्या में ब्रांडेड और डुप्लीकेट शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से 15 पेटी शराब और अलग-अलग ब्रांड की कंपनियों के रैपर सहित भारी संख्या में बोतलों के कैप बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में अवैध शराब का गोदाम चलने की सूचना हापुड एसओजी के द्वारा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को मिली। सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर सुभाष नगर स्थित एक मकान पर छापेमारी करते हुए मौके से भारी संख्या में ब्रांडेड और डुप्लीकेट शराब का जखीरा बरामद कर लिया।
पुलिस को मौके से अवैध शराब और ब्रांडेड शराब की कंपनियों के रैपर और भारी संख्या में खाली बोतल सहित बोतलों के कैप मिले हैं। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ कर दी है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी डुप्लीकेट शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर मेरठ में आसपास के जिलों में सप्लाई कर रहे थे और होली के लिए अवैध शराब की एक बड़ी खेत तैयार कर रहे थे। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।