Home Jammu and Kashmir News जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी...

जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

0

डोडा आतंकी हमला: जम्मू के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश एकजुटता से खड़ा है, लेकिन सरकार से हम मांग करते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा ‘आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं।’

 

 

राहुल गांधी ने कहा ‘भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।’

 

 

जम्मू-कश्मीर के डोडा में क्या हुआ?

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को शहीद हो गए।

 

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

 

यह खबर भी पढ़िए-

जम्मू के डोडा में आतंकियों का बड़ा हमला, कैप्टन समेत 4 जवान शहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here