Wednesday, April 16, 2025
Homepolitics newsबिहार में राहुल गांधी सड़क पर उतरे, भारी हुजुम

बिहार में राहुल गांधी सड़क पर उतरे, भारी हुजुम

  • पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा को लेकर राजनीतिक हलचल।

एजेंसी, बेगूसराय। भले ही साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इसकी सियासी बिसात अभी से बिछाना शुरू हो गई है। तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए है। इनमें कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 3 महीनों के भीतर तीसरी बार बिहार पहुंचे हैं। वे यहां पहुंचकर बेगूसराय में कन्हैया कुमार की तरफ से निकाली जा रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए।

इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकतार्ओं के साथ उनका स्वागत किया। यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेना में पेंडिंग बहाली पूरी करने की मांग की है। पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा को कन्हैया कुमार ने शुरू किया है।

राहुल पदयात्रा करने के बाद पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पैदल यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के ऊपर फूलों की बारिश कर रहे हैं।

राहुल ने यात्रा शुरू करने से पहले ही पैदल यात्रियों से सफेद टी-शर्ट पहनकर आने की बात कही थी। यही कारण है कि पूरी सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता सफेद टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। बेगूसराय के बाद राहुल ह्यसंविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पटना रवाना हो जाएंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी नेता एवं विधायक शकील अहमद खान ने बताया कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेगें। गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल (एसकेएमएच) में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में सामाजिक कार्यकतार्ओं से भी बातचीत कर सकते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments