Thursday, August 7, 2025
Homepolitics newsहार के बाद भी राहुल गांधी अहंकारी: अमित शाह ने कांग्रेस पर...

हार के बाद भी राहुल गांधी अहंकारी: अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा


एजेंसी,नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी की ओर से संसद में अपने पहले भाषण में संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि इनका आरोप है कि सारी दुनिया मोदी सरकार के कब्जे में है। कोर्ट भी मोदी सरकार के कब्जे में है, इस देश में 25 से ज्यादा हाई कोर्ट हैं, क्या ये भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं। क्या विजिलेंस भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं।

अमित शाह ने राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए बोला आपका जब समय था, तब आपके ही सारे इंस्टिट्यूशंस ने ये घपले घोटाले उजागर किए थे। संस्थानों पर कब्जा कैसे जमाना है और कांग्रेस कैसे संवैधानिक संस्थाओं और संविधान को तोड़ती है, ये पीएम मोदी के जवाब के बाद राहुल गांधी को पता चल गया हो।

हार के बाद अहंकार में कांग्रेस अमित शाह से जब पूछा गया कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में आपको 240 सीट मिली लेकिन फिर भी आप बैकफुट पर नजर आए थे, जबकि कांग्रेस 99 सीट पर ही ऐसे उड़ रही थी कि जैसे वही चुनाव जीत गई है। तब अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा, संसद में राइट साइड में कौन है, पीएम की शपथ किसने ली है, सरकार किसकी है। 2014, 2019 और 2024 को मिलाकर भी कांग्रेस को उतनी सीटें इस बार नहीं आई हैं, जितनी अकेले हमारी हैं। मैंने सुना था कि पराजय से निराश नहीं होना चाहिए और विजयी से अहंकारी नहीं होना चाहिए, लेकिन भारत की राजनीति में मैं पहली बार देख रहा हूं कि एक नेता ऐसा है जो पराजय के बाद भी अहंकारी हो गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments