रायबरेली। सोमवार की सुबह युवक का शव बाग में पड़ा मिला। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही रामनगर मजरे पोरई गांव निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ लाला (25) पुत्र स्व. राम बहादुर के रूप में हुई।
युवक के कपड़े फटे मिले हैं। गले के पास चोट के निशान हैं। शव पेड़ के पास झाड़ियों में पड़ा था। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मां राजकुमारी ने बेटे की हत्या करके शव फेंकने की बात कही।