Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: राधा रानी बधाई उत्सव 14 सितंबर को

मेरठ: राधा रानी बधाई उत्सव 14 सितंबर को

शारदा एक्सप्रेस मेरठ। श्री ब्रज किशोरी लाड़ली महारानी श्री रानी रानी के जन्मोत्सव की पवन बेला दिव्य श्री राधा नाम प्रचार संघ मेरठ द्वारा दिव्य श्री राधा रानी बधाई उत्सव का भव्य एवं दिव्य उत्सव 14 सितम्बर 2025 रविवार रात्रि 8 बजे से ग्रैंड औरा मेरठ पब्लिक स्कूल के सामने वेस्टर्न रोड पर आयोजित किया जा रहा है।

 

 

समिति सदस्यों ने बताया श्री धाम वृंदावन के विख्यात भजन गायिका निकुंज कमरा आरुषि गंभीर भजनों की अमृत वर्षा करेगी ।

अंकित गुप्ता मनु ने बताया श्री निकुंज कामरा,आरुषि गंभीर द्वारा भजन राधा रानी सरकार मोहे भरोसो तेरो बहुत ही प्रचलित भजन है।

दिव्य भजनो की अमृत वर्षा को धार्मिक जन नक पहुँचाना चाहते है जिससे श्री लाड़ली सरकार की असीम कृपा मेरठ के लोगो को प्राप्त हो सके। श्री गुरुदेव भगवान की कृपा से निशुल्क राधा नाम संकीर्तन (एकादशी) पर निरन्तर चार वर्षों के मेरठ श्री राधा रानी के कृपा पात्र निवास स्थानों व् मंदिर जी श्री राधा नाम की सेवा राधा नाम प्रचार संघ के माध्यम से की जा रही है। और आगे भी इस जीवन का एक है लक्ष्य है। जब तक ये जीवन है घर घर श्री राधा नाम का प्रचार हो इस पवित्र सेवा के लिय राधा नाम प्रचार संबद्ध है।

इस अवसर पर विष्णु शर्मा, राजेश शर्मा, वरुण गोयल, गौरव शर्मा, श्रेय अग्रवाल, अमन अग्रवाल, हर्ष वाल, योगेश वर्मा, दिनेश सिंघल, हिमंत, शिखर अग्रवाल, गौरव, अंश, अक्षय, श्रियंश आदि मौजूद  रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments