शारदा एक्सप्रेस मेरठ। श्री ब्रज किशोरी लाड़ली महारानी श्री रानी रानी के जन्मोत्सव की पवन बेला दिव्य श्री राधा नाम प्रचार संघ मेरठ द्वारा दिव्य श्री राधा रानी बधाई उत्सव का भव्य एवं दिव्य उत्सव 14 सितम्बर 2025 रविवार रात्रि 8 बजे से ग्रैंड औरा मेरठ पब्लिक स्कूल के सामने वेस्टर्न रोड पर आयोजित किया जा रहा है।