- जाम को लेकर एसपी ट्रैफिक से मिले पीएल शर्मा रोड के व्यापारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पीएल शर्मा रोड पर ई-रिक्शा, बाइक एवं अन्य कारणों से लग रहे जाम के झाम को लेकर शनिवार को पीएल शर्मा रोड व्यापारी संघ के दर्जनों सदस्य एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा से मिले। इस दौरान उन्होंने एक शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि, पीएल शर्मा रोड क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ट्रैफिक की स्थिति अत्यंत खराब होती जा रही है। विशेष रूप से ई-रिक्शा, स्विगी/ब्लिंकिट डिलीवरी बाइक्स और कुछ अन्य अव्यवस्थित वाहनों के कारण सड़क पर निरन्तर जाम, अव्यवस्था एवं सार्वजनिक असुविधा उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने कहा कि, सड़क पर अनावश्यक रूप से बाइक खड़ी करने, तेज गति से चलाने और गलत दिशा में वाहन मोड़ने से प्रतिदिन जाम लगता है। जबकि, कई चालक बिना हेलमेट, बिना अनुशासन के तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे आमजन एवं दुकानदारों को प्रतिदिन खतरा बना रहता है। कुछ चालक सड़क पर अनावश्यक भीड़ लगाकर शोर-शराबा व अव्यवस्था फैलाते हैं, जिससे पंचमुखी हनुमान मंदिर के आसपास भीड़ बढ़ती है और श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है।
कई बार डिलीवरी ब्वॉय यह कहते हुए तेज गति से बाइक चलाते हैं कि जल्दी दस मिनट में सामान पहुंचाना होता है, इसलिए तेज चलाना पड़ता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। कुछ लोग राहगीरों एवं दुकानदारों से असभ्य भाषा में बात करते हैं और सार्वजनिक स्थान पर अनावश्यक उत्पात मचाते हैं। इन परिस्थितियों के कारण व्यापारी, आमजन, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक सभी अत्यधिक परेशान हैं।
इसलिए पीएल शर्मा रोड क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाने, ई-रिक्सा, डिलीवरी बाइक्स एवं अन्य वाहनों की अनुशासनहीन ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई की जाने, सड़क पर भीड़ और जाम उत्पन्न करने वालों के खिलाफ चालान व आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाने, पंचमुखी हनुमान मंदिर के आसपास नो-स्टॉप या नो-पार्किंग नियमों को सख्ती से लागू किया जाने की मांग की। ताकि, त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में व्यवस्था एवं शांति बहाल होने में सहायता मिले।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, महामंत्री रमनीत सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता, विवेक आदि प्रमुख रूप से रहे।



