Home उत्तर प्रदेश Meerut पुनीत गुप्ता आईफा अवार्ड 2024 में हुए सम्मानित

पुनीत गुप्ता आईफा अवार्ड 2024 में हुए सम्मानित

0
  • 30 से ज्यादा नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रांतिधरा के लिये यह उपलब्धि ही कही जाएगी कि यहां के लाल पुनीत गुप्ता को दुबई में आयोजित फिल्मों के सर्वोच्च आईफा अवार्ड समारोह में फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर और शाहरुख खान की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। पुनीत गुप्ता आबूलेन में इंविटेशंस के संस्थापक हैं।

सिविल लाइन स्थित ओलिविया रेस्ट्रोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुनीत गुप्ता ने बताया कि 17 वर्ष की आयु में वर्ष 2004 में मिलान इटली में आयोजित जी ए 2004 इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में ताज महल पर की गयी अपनी स्टडी को प्रेजेंट किया था। बताया कि एनआईएफटी दिल्ली से डिजाइनिंग का कोर्स किया जिसमे उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। यहां उन्होंने मिनिस्ट्री आॅफ टेक्सटाइल्स के कई प्रोजेक्ट्स जैसे नेशनल रेल म्युसियम, बाघ क्राफ्ट क्लस्टर डेवेलपमेंट आदि में काम किया।

पढाई के दौरान ही एमटीवी के आन दी 2 विजुअल में चयन हुआ और प्रोग्राम के विजुअल मर्सेन्डाइजिंग एपीसोड में विजेता रहे। वर्ष 2008 में इंविटेशन्स की दुनिया में नई सोच के साथ पुनीत गुप्ता इनविटेशन की स्थापना की जिसकी शुरूआत में ही कड़ी मेहनत से देश विदेश के बड़े उद्योगपति, सेलिब्रिटीज, राज नेताओं व नामचीन हस्तियों के लिए इंविटेशन्स डिजाइनिंग की। वर्ष 2009 में रोज बायस लंदन के द्वारा भारत में इनहेंस मैगजीन के आर्ट डाइरेक्टर का पद देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में 0.76 सेल्सियस नामक प्रोजेक्ट से अमेरिका बेवर्ली हिल्स में आर्ट प्रदर्शनी द्वारा क्लाइमेट चेंज के लिए आवाज उठाई। वर्ष 2014 में भारत की पहली इनविटेशन ट्रेंड बुक लांच की जिसके लिए उन्हें मेवाड़ के राजघराने से सराहना मिली तथा मेवाड़ के राजघराने द्वारा अपने विशेष संग्रहालय में संगृहीत की गयी। पुनीत द्वारा दुबई, लंदन, आदि कई देशों में इंटरनेशनल डिजाइन प्रदर्शनी की गयी जिनमें एफडीसीआई इंडिया कल्चर वीक और वोग वैडिंग शो प्रमुख हैं।

 

पुनीत गुप्ता आइफा अवार्ड 2024 में हुए सम्मानित

 

फिल्मों और ओटीटी पर काम किया

पुनीत द्वारा बहुत सी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी डिजाइनिंग की गयी है जिनमे करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अमेजन प्राइम मेड इन हेवन – 2, नेटफ्लिक्स बिग-डे, एनडीटीवी का सब्यसाची के लिए बैंड बाजा बारात और यार दोस्ती शादी प्रमुख हैं। पुनीत गुप्ता आबूलेन निवासी स्वर्गीय राधेश्याम गद्दे वालों के पौत्र हैं।

प्रमुख ग्राहक

पुनीत गुप्ता के प्रमुख क्लाइंट्स में उद्योग जगत के एयरटेल के रमित मित्तल, डैन्यूब ग्रपु दुबई के आदिल साजन, एन टीवी हैदराबाद, गौर बिल्डर्स, डालमिया ग्रुप, कैप्टन अभिमन्यु सिंह सिंधु, चौटाला परिवार, इकबाल सिंह लालपुरा, बॉलीवुड जगत से यश चोपड़ा, शंकर महादेवन, ऋचा चढ़ा अली फजल, मौनी रॉय, राणा दग्गुबती (बाहुबली), रणदीप हुड्डा, चिरंजीवी, पवन कल्याण वरुण तेज कोनिदेला, भारती सिंह कॉमेडियन, गौहर खान आदि कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं। पत्रकार वार्ता में राकेश गुप्ता बिल्डर, नेहा अग्रवाल और यश अग्रवाल, निर्भय गुप्ता,संदीप गुप्ता,विभा गुप्ता,सुनीता गुप्ता,नेहा गुप्ता,सृष्टि गुप्ता,साक्षी गुप्ता,राशि गुप्ता,शिवाय गुप्ता, रुद्राक्षी गुप्ता भी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here