वाल्मीकि समाज ने चौधरी चरण सिंह पार्क में सभा कर प्रधानमंत्री से की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। महर्षि वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर वाल्मीकि समाज ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। इस मांग को लेकर चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना देते हुए जनसभा करते हुए सामूहिक उपवास भी रखा। इस अवसर पर भारी संख्या में ना सिर्फ वाल्मीकि समाज के लोग धरना स्थल पर एकत्रित हुए बल्कि, अन्य वर्गों एवं अन्य संगठनों के लोगों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन एवं सहयोग दिया।
धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि के द्वारा की गई। जबकि, संचालन वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता विनोद कुमार बेचैन के द्वारा किया गया। आंदोलन का आयोजन वाल्मीकि संघर्ष समिति की संयोजक शालिनी सिंह मसीह, सह संयोजक एडवोकेट अजय गहरा एवं सह संयोजक अर्जुन करोतिया के द्वारा किया गया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार धरना स्थल पर विनोद कुमार बेचैन, दिनेश चौहान, गंगा शरण, शालिनी सिंह मसीह, एडवोकेट अजय गहरा अर्जुन करोतिया, पदमा जॉनसन आदि ने सामूहिक उपवास किया। धरना स्थल पर आयोजित सभा में सभी वक्ताओं ने इस बात पर दुख प्रकट किया कि, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के द्वारा महर्षि वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन श्रीराम और सनातन धर्म के अनुयायी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सार्वजनिक अवकाश को समाप्त कर दिया गया।
इसीलिए यह समाज अनुरोध करता है कि, माता सीता को संरक्षण देने वाले एवं उनके पुत्र लव-कुश का पालन-पोषण एवं उनकी शिक्षा-दीक्षा करने वाले महर्षि वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर पुन: सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।