शारदा रिपोर्टर मेरठ। ग्रामीणों का रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर मोदीपुरम रोड़ स्थित सोफी पुर के रहने वाले दर्जनों लोग बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पीलना सोफीपुर से मेरठ को जाने वाले अनादि काल से चला आ रहा। अनावरत आम रास्ता जो सेना द्वारा अचानक बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि, हम सभी मजदूर तबके वर्ग के लोग हैं और सदियों से मजदूरी करने के लिए व हमारे समस्त बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए मेरठ इसी रास्ते से आते-जाते रहे है, लेकिन विगत वर्षों से यह आम रास्ता बंद होने के कारण समस्त ग्राम वासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, आए दिन सडक दुर्घटनाएं होती रहती है।
ग्रामीणों ने ग्राम सोफीपुर का आम रास्ता खोलने की मांग करते हुए कहा कि इससे उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में असुविधा नहीं होगी। जो भी सुरक्षा की दृष्टि से आपके मानक होंगे। हम उनको समस्त ग्रामवासी पूर्ण रूप से अनुपालन करने के लिए सहमत है।