कृषि विवि में जगह जगह सरकार की बिना परमिशन के लगाए गए हैं होर्डिंग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में सरकार के मंत्रियों और राज्यपाल के फोटो लगाकर प्राइवेट कंपनी का प्रचार कर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। भाकियू के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ निवासी पदाधिकारी धर्मवीर मलिक ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री समेत अन्य को शिकायती पत्र भेजकर की है।
शिकायती पत्र के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में इन दिनों मुख्य गेट से लेकर विवि परिसर में जगह जगह कीटनाशक दवाओं के होर्डिंग लगे हैं। अक्टूबर महीने में किसान मेले का आयोजन किया जाना है और प्राइवेट कंपनी के होर्डिंग के माध्यम से उन्हें नई नई दवाओं का प्रचार कर लुभाया जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि सरकार ये बिना परमिशन लिए इन होर्डिंग पर कृषि मंत्री, कृषि राज्यमंत्री और राज्यपाल का फोटो लगाकर प्रचार किया जा रहा है, जिससे किसान भ्रमित
हो रहे हैं।
सरकार की ओर से प्राइवेट कंपनी के प्रचार को लेकर कोई आदेश नहीं है, फिर भी जगह जगह निदेशक प्रसार द्वारा बोर्ड लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड चार से चाह माह तक लगाने के एवज में पांच लाख रुपये तक लिए जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कृषि मंत्री, मुखमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की है।