जानिए, G20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में कहा, “यह सौभाग्य की बात है कि यह बैठक ऐसे देश में हो रही है, जिसके पास पिछले ऐसे प्रौद्योगिकी-आधारित परिवर्तन के दौरान बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी नौकरियां पैदा करने का अनुभव है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “हम सभी को अपने कार्यबल को उन्नत प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं के उपयोग में कुशल बनाने की आवश्यकता है। स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग भविष्य के कार्यबल के लिए मंत्र हैं। भारत में हमारा स्किल इंडिया मिशन इसी वास्तविकता से जुड़ने का एक अभियान है।”
#WATCH | At the G20 Labour and Employment Ministers' Meeting, PM Narendra Modi says, "…The amazing work done by frontline health & other workers in India during COVID showed their skills and dedication. It also reflected our culture of service & compassion. Indeed, India has… pic.twitter.com/yoTmwBgOoZ
— ANI (@ANI) July 21, 2023
उन्होंने कहा “कोविड के दौरान भारत में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अद्भुत काम ने उनके कौशल और समर्पण को दिखाया। यह हमारी सेवा और जुनून की संस्कृति को भी दर्शाता है। दरअसल भारत में दुनिया में कौशल कार्यबल के सबसे बड़े प्रदाताओं में से एक बनने की क्षमता है।”