Friday, September 12, 2025
HomeTrendingराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई अन्य नेताओं ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह महापर्व बुद्धि और विवेक के देवता भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। विघ्नहर्ता भगवान गणेश से मैं प्रार्थना करती हूं कि वे व्यक्ति-निर्माण तथा राष्ट्र-निर्माण के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करते रहें तथा उनके आशीर्वाद से सभी देशवासी, पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाते हुए, सशक्त भारत के निर्माण में निष्ठा के साथ कार्यरत रहें। गणपति बाप्पा मोरया।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति से भरा यह पावन अवसर हर किसी के लिए शुभकारी हो। भगवान गजानन से प्रार्थना है कि वे अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। गणपति बाप्पा मोरया।”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया पोस्ट

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता श्री गणेश जी हम सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार करें। उनकी कृपा से भारत निरंतर एकता, सद्भाव और विकास के पथ पर अग्रसर हो. गणपति बाप्पा मोरया।“

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, “विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना के पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान सिद्धिविनायक सभी को सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है। गणपति बप्पा मोरया.“

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने देशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि श्री गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं। समस्त सिद्धियों के प्रदाता, प्रथम पूज्य भगवान गणेश के आशीर्वाद से प्रत्येक जीवन में शुभ-लाभ का संचार हो, हमारा राष्ट्र निरंतर उन्नति के मार्ग पर गतिमान रहे, गौरीसुत श्री गणेश जी से यह प्रार्थना है। ॐ गं गणपतये नमः

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments