- 2019 में बकरीद पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने 22 ऊंट किए थे जब्त।
22 ऊंटों का केस खत्म करने की तैयारी, 19 जून तक देना है हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब
2019 में राजस्थान से 28 ऊंट खरीदकर लाए गए थे। बकरीद पर कुबार्नी के लिए 6 ऊंटों की बिक्री हो चुकी थी, जबकि 22 ऊंटों को पुलिस ने उनकी कुबार्नी पर प्रतिबंध होना बताकर पकड़ लिया था।
सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उस्मान और अनस नाम के दो व्यक्ति सभी ऊंटों पर अलग-अलग मालिकाना हक बता रहे हैं। दोनों ने कोर्ट में याचिका लगा रखी है। ऊंट किसके हैं, पहले यह जांच होना अनिवार्य है। मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट में हो, उससे पहले सिटी मजिस्ट्रेट ने उस्मान और अनस को नोटिस भेज दिया और 19 जून (तीन सप्ताह का समय) तक अपने अपने मालिकाना हक के साक्ष्य प्रस्तुत करने की
RELATED ARTICLES