– घर में बिस्तर पर मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच।
प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गाँव में एक विवाहिता की हत्या हो गई । महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और काफी खून बह रहा था । घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बतायी जा रही है । हालाँकि परिजनों को इसकी जानकारी सुबह हुई है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है ।
प्रयागराज के फूलपुर के अहियापुर और गाँव में रहने वाले रहने राजेंद्र विकलांग हैं । कुछ दिनों तक गुजरात में रह कर कमाई करने के बाद वह वापस अपने गाँव आ गए और छोटा मोटा काम करके गुजारा करने लगें । उनकी पत्नी सुशीला और चार बेटियां और एक बेटा थे । सुशीला पास के ही लव कुश पब्लिक स्कूल में दाई का काम करती थी और जो कुछ पैसे मिलते थे उससे अपने परिवार का ध्यान रखती थी । सुशीला ने अपनी 2 बेटियों की शादी कर रखी है अब घर पर दो बेटियां और इकलौता बेटा रहते हैं ।
रात को सबने खाना खाया और अपने अपने बिस्तर पर सोने चले गए सुशीला भी घर के बाहर बिस्तर बिछाकर सो गई । सुबह करीब साढ़े चार बजे के आस पास जब राजेंद्र उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी सुशीला बिस्तर पर पड़ी है । सर से खून निकल रहा है या देखते ही वो सन्न रह गए और उन्होंने चिल्लाकर आस पास के लोगों को इकट्ठा किया । सुशीला के सिर पर गहरे चोट के निशान थे और काफी खून बह रहा था ।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई । घर वाले सुशीला को पास के ही रामादेवी हॉस्पिटल ले गए । हालात बिगड़ने पर अस्पताल वालों ने सीएचसी फूलपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान सुशीला की मौत हो गई ।



