spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSPrayagraj murder: ससुर ने दामाद को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, नाबालिग...

Prayagraj murder: ससुर ने दामाद को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, नाबालिग साली से रेप की कर रहा था कोशिश

पुलिस पूछताछ में ससुर ने बताया कि दामाद मेरी नाबालिग बेटी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया और उसकी हत्या कर दी।

-

– अर्धनग्न लाश घर के पीछे फेंकी।

प्रयागराज। ससुर ने दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिर अर्धनग्न लाश घर के पीछे धान के खेत में फेंक आया। सुबह गांव वालों ने लाश देखी। इसके बाद पुलिस बुलाई। युवक के घरवाले भी पहुंच गए। लाश देखकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मशक्कत कर उन्हें शांत कराया। ससुर से पूछताछ की तो उसने तरह-तरह की कहानियां सुनाईं। शराब, झगड़े और हत्या को लेकर अलग-अलग दावे किए। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मोबाइल पर बातचीत के रिकार्ड खंगाले। हर बार शक की सुई ससुर पर जाकर ही रुक रही थी।

पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि दामाद मेरी नाबालिग बेटी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर मुझे गुस्सा आ गया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना यमुना नगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र की है।

एक नवंबर की रात घूरपुर का रहने वाला रवि कुमार बिंद (28 वर्ष) अपनी ससुराल आया था। उसी रात घर के पीछे उसकी लाश मिली थी। वह अंडरवियर और बनियान में था। चेहरे, शरीर पर चोट के निशान थे।

दो नवंबर की सुबह लाश मिलने के बाद हंगामा मच गया। पुलिस ने रवि के ससुर से पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया। बताने लगा कि रवि शराब पीकर बाहर घूमने गया था। तभी किसी से उसका झगड़ा हुआ और फिर उसकी लाश मिली।

दो नवंबर को ही पोस्टमॉर्टम के बाद जब रवि का शव उसके घर घूरपुर पहुंचा तो गांव वालों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर हंगामा किया। ऐसे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और 48 घंटे का समय मांगा। तब जाकर भीड़ शांत हुई।

बार-बार बयान बदलने की वजह से पुलिस को ससुर पर शक हुआ। जब आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पहले वह लगातार झूठ बोलता रहा। जब पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया।

जमुना प्रसाद ने बताया कि दामाद ने उससे सौ रुपये देकर शराब मंगाई थी। दोनों ने साथ शराब पी और फिर विवाद हुआ। धक्का-मुक्की के दौरान रवि का सिर पत्थर से टकरा गया और वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी ने गुस्से में उसे और पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

नाबालिग बेटी से संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था

पुलिस ने जब और सख्ती से पूछताछ की, तब उसने पूरा सच बताया। ससुर ने बताया कि रवि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फैक्ट्री में लोहा सप्लाई करने वाला ठेकेदार था। वह अक्सर ससुराल आकर रुक जाता था। एक नवंबर की रात भी वह ससुराल पहुंच गया था। रात में उसने शराब पी। इसके बाद उसने मेरी नाबालिग बेटी से संबंध बनाने की कोशिश की।

मैंने उसकी इस हरकत को देख लिया। इसके बाद मैं अपने दामाद को खींचकर पीटने लगा। गंभीर चोट लगने से रवि की मौत हो गई। उसने शव को घर के पीछे करीब 100 मीटर दूर धान के खेत में ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद आकर सो गया। सुबह जब दामाद की लाश बरामद हुई। रवि कुमार बिंद की शादी आठ साल पहले प्रतिमा बिंद से हुई थी। उसके तीन बच्चे बेटी रिया (7 वर्ष), बेटा रमन (5 वर्ष) और सबसे छोटा अमन (3 वर्ष) हैं।

एसीपी कौंधियारा अब्दुल सलाम खान ने बताया कि ससुर ने ही दामाद की पीटकर हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लगातार अपना बयान बदल रहा है। शराब के नशे में वह कुछ ऐसी हरकत कर बैठा कि ससुर से झगड़ा हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी खेती किसानी करता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts