Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutप्राण प्रतिष्ठा: सुबह से ही संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी से की गई...

प्राण प्रतिष्ठा: सुबह से ही संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी से की गई निगरानी


मेरठ। सोमवार को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में सुबह से ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सतर्क नजर आए। इस दौरान एसपी सिटी आफिस व एसपी यातायात के आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की गई।

खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस दिन मस्जिदों में या घर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से नमाज अदा करने का ऐलान किया था। इसी के चलते मस्जिदों के बाहर भी पुलिस बल लगाया गया। हालांकि ज्यादातर लोग मस्जिदों में नहीं पहुंचे। संवेदनशील क्षेत्रों में एडीजी डीके ठाकुर, आइजी नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सजवाण का मूवमेंट रहा। दोपहर को करीब एक बजे के बाद बेगमपुल से पूरे शहर की निगरानी करते रहे। शाम पांच बजे तक सभी बेगमपुल चौकी पर बैठे रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments