शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अधीक्षण अभियंता शहर के कार्यालय में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों और उनके कोचों को सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्युत नगरीय वितरण मंडल मेरठ के अधीक्षण अभियंता शहर राजेन्द्र बहादुर ने सीसीएसयू के कुश्ती कोच डॉ. जबर सिंह सोम, गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्डी क्रीड़ा अधिकारी (पीवीवीएनएल) अलका तोमर, पैरा एथलीट फातिमा खातून, जतन सिंह पहलवान, बिजेन्द्र पहलवान एवं मांगे राम एथलीट को प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाल देकर सम्मानित किया। संचालन कार्यकारी अधिकारी दिलमणि प्रसाद थपलियाल ने किया।
समारोह में एसडीओ घंटाघर पंकज उपाध्याय, एसडीओ सदर सुशील कुमार, जेई विवेक मल्ल, नेम सिंह, खूब लाल, श्रीकांत को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में मंडल कार्यालय के आरिश अली सहायक अभियन्ता, अमित वर्मा, अशोक कुमार, अब्बास अली, देवेन्द्र कुमार, सारिका यादव, सौरभ कुमार, हिमानी, पंकज कुमार, तरूण बडौदिया रहे।